- 5 सदस्यीय चयन समिति तय करेगी अगली कार्यकारिणी
जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय एवं संचालन कार्यवाहक महामंत्री रामजी जायसवाल ने किया। इस मौके पर भंग कार्यकारिणी के नये पदाधिकारियों के चयन पर चर्चा की गयी। साथ ही अगली बैठक को चुनावी बैठक करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया कि अगली बैठक 18 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से पत्रकार भवन में ही होगी। उक्त बैठक में अगली कार्यकारिणी के चयन के लिये 5 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया जायेगा जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया होगी। बैठक में संरक्षक जय प्रकाश मिश्र, मेंहदी हुसैन रिजवी, शम्भूनाथ सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, सरदार जोगेन्द्र सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, अजीत सोनी, सूरज साहू, छोटे लाल सिंह, लालजीत डेमोस सहित तमाम सम्पादक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ