वाराणसी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अस्पतालों में पीएम केयर्स फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन करने के कार्यक्रम का अस्पतालों में प्रसारण कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है।
पीएम केयर्स फंड से प्रदेश में 127 प्लांट लगाए गए हैं। इसमें जिले में तीन प्लांट तो लग चुके हैं, जबकि दो प्लांट के लगाए जाने का काम भी तेजी से चल रहा है। अब सात अक्तूबर को नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री एम्स ऋषिकेश से ही देश भर में पीएम केयर्स फंड से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन कर उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ