Jaunpur News: पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की शाखा प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के आह्वान पर डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाली धनराशि का शिक्षकों से डाटा फीडिंग कराए जाने के विरोध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल को सौंपा। ज्ञापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि शिक्षकों की लड़ाई में हम सब सदैव साथ रहेंगे। 
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि हम शिक्षकों को डाटा फीडिंग के लिए न एंड्रायड फोन दिया गया है और न ही लैपटाप दिया गया है और प्रशिक्षण की तो बात दूर है। बावजूद इसके अनुचित दबाव बनाकर के डाटा फीडिंग का कार्य कराए जाने के लिए धमकाया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है। इस प्रकार के गैरशैक्षणिक कार्य करने से शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। 
इधर हाल ही में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आदेश जारी करके कहा गया है कि विद्यालयों में सायं 3 से 4 तक बच्चों का अतिरिक्त कक्षा का संचालन करते हुए गणित विषय का ज्ञान प्रदान किया जाए जो व्यावहारिक रूप से उचित नहीं है। ऐसा अनुचित आदेश तत्काल वापस लिया जाय। ऐसे अव्यावहारिक आदेश का अनुपालन करने के लिए हम सभी लोग बाध्य नहीं है। इसके अलावा अन्य शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग की गई। 
इस अवसर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री रमाशंकर पाठक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज, आनंद यादव, रविंद्र बहादुर सिंह, दीपमाला, गायत्री देवी, पूनम मौर्या, रंजना पांडेय, राय साहब यादव, अनिल दीप चौधरी, सुदर्शन मिश्र, लाल साहब यादव, विजय कुमार, अरविंद यादव, ओम प्रकाश यादव, बदीउजमा, शेर बहादुर मौर्य, यादवेंद्र नाथ, राम मिलन, सुभाष चंद्र यादव, राम नारायण गुप्ता, जय प्रकाश यादव, संतोष कनौजिया, रिजवान उल हसन सिद्दीकी, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, प्रेम बहादुर पाल, विपिन यादव, डा. अनिल मिश्र सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ