- जौनपुर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
जौनपुर। लखीमपुर में पत्रकार रमन कश्यप की मौत से जिले के पत्रकारों में भी आक्रोश दिखा। मंगलवार को पत्रकारों के समूह ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना रोष दर्ज कराया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर मांग उठाई कि पत्रकार के हत्यारों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही परिजन को 45 लाख रुपये की सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी की घोषणा की जाए।
विदित हो कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर में कवरेज के दौरान इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार रमन कश्यप शहीद कर दिए गए। इस घटना में किसान, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित 9 लोग मारे गए थे। घटना में मृत किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन को 45-45 लाख रुपये, आश्रित को नौकरी देने की घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा की गई है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा शहीद पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और आश्रित को नौकरी की घोषणा अभी तक नहीं की गई।
इस घटना से जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। जिले के पत्रकारों की मांग है कि लखीमपुर के पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को भी 45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही पत्रकार के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की जाय जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति किसी पत्रकार के साथ न हो।
इस दौरान राजकुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, जावेद अहमद, राकेशकान्त पांडेय, अजीत सिंह, अरुण यादव, संजय अस्थाना, सुशील स्वामी, विनोद विश्वकर्मा, संजय मिश्रा, नीतीश कुमार, अजय पाण्डेय, संजय चौरसिया, नरेंद्र गिरी, नीरज सिंह, रोहित चौबे, संतोष सोनी, कमलेश कुमार, छोटे लाल सिंह, अजीत बादल, जुबेर अहमद, संजय मिश्रा, सुनील कुमार सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ