कई लोग प्री-पेड और ब्रॉडबैंड प्लान को पसंद नहीं करते हैं। ऐसे लोग पोस्टपेड प्लान इस्तेमाल करते हैं। रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ऐसे लोगों की सुविधा के लिए कई सारे पोस्टपेड प्लान भी ऑफर करते हैं।
![]() |
Demo Pic |
इस रिपोर्ट में हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के कुछ ऐसे 4जी पोस्टपेड प्लान के बारे में बताएंगे जो खासतौर पर वर्क फ्रॉम होम के लिए बने हैं। आइए जानते हैं...
जियो का वर्क फ्रॉम होम पोस्टपेड प्लान
जियो के पास 799 रुपये का पोस्टपेड प्लान है जिसमें 150 जीबी डाटा मिलता है। डाटा की वैधता प्रति बिलिंग है। इस प्लान के तहत 200 जीबी डाटा रोल ओवर की सुविधा है। इस प्लान के तहत दो सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोज 100 SMS भेजने की भी सुविधा है। इस प्लान के तहत अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
एयरटेल का वर्क फ्रॉम होम पोस्टपेड प्लान
एयरटेल के बेस्ट डाटा पोस्टपेड प्लान की कीमत 749 रुपये है। इस प्लान में 125 जीबी डाटा दो सिम के लिए मिलता है। इस प्लान के तहत भी 200 जीबी डाटा रोल ओवर, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं।
इस प्लान में एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
वोडाफोन आइडिया का बेस्ट वर्क फ्रॉम होम प्लान
वोडाफोन आइडिया का वर्क फ्रॉम होम पोस्टपेड प्लान जियो और एयरटेल के मुकाबले सस्ता है। वोडाफोन आइडिया के प्लान की कीमत 699 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। अनलिमिटेड डाटा होने के कारण इसमें डाटा रोल ओवर की कोई सुविधा नहीं है।
0 टिप्पणियाँ