फेसबुक ने भारत सरकार के साथ की साझेदारी, अब 17 भाषाओं में मिलेगी वैक्सीन संबंधी जानकारी

फेसबुक ने भारत में कोरोना महामारी के चलते मदद करने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी की है। फेसबुक अपने ऐप में एक ऐसा फीचर जोड़ेगा जिसकी मदद से लोगों को वैक्सीन संबंधी सभी जानकारी उसमें मिल सकेगी। इस नए फीचर में 17 भाषाएं होंगी। 
Demo Pic
ये फीचर वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढने में मदद करेगा और इसके जरिए 46 साल से ज्यादा उम्र के लोग वॉक इन विकल्प देख कर वैक्सीन लगवाने जा सकते हैं। देश में कोविड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी के चलते भारत सरकार ने 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन अभियान शुरू किया है। 
इस आयु वर्ग में कोई भी आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप के जरिए अपना और परिवार के अन्य सदस्यों का रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा सकता है। फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि 'भारत सरकार के साथ साझेदारी करते हुए फेसबुक भारत में फेसबुक मोबाइल ऐप पर अपने वैक्सीन फाइंडर टूल को 17 भाषाओं में उपलब्ध कराना शुरू कर देगा'।
मार्क जुकरबर्ग ने भारत को दिया दान
जानकारी के मुताबिक फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने देश में महामारी की स्थिति के मद्देनजर $ 10 मिलियन का अनुदान देने की घोषणा की है। फेसबुक 5000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति बढ़ाने में मदद करने के लिए फंड्स को तैनात करने के लिए यूनाइटेड वे, स्वस्त, हेमकुंट फाउंडेशन, आई एम गुड़गांव, प्रोजेक्ट मुंबई और यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम जैसे संगठनों के साथ साझेदारी कर रहा है।
व्हाट्सऐप से मिलेगी वैक्सीन सेंटर की जानकारी
इस हफ्ते की शुरुआत में फेसबुक ने व्हाट्सएप के MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट में एक फीचर जोड़ा था, जिसके जरिए लोग अपने पास के वैक्सीन सेंटर का पता लगा सकते हैं। ये कई स्वास्थ्य सहयोगियों के सहयोग से विकसित किया गया है, जिसे वो खुद संचालित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ