जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव कमलेश यादव का नईगंज, चांदपुर, गुदरीगंज, लाला बाजार, हनुमाननगर, शिवगुलामगंज, लखौवां जैसे कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना करने के सम्बंध में लिए गये निर्णय की प्रशंसा किया।
जातिगत जनगणना समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिलाने में मील के पत्थर का काम करेगी। साथ ही पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में मारे गये निर्दोष भारतीयों की हत्या पर निन्दा करते हुये पाकिस्तान के ख़िलाफ कार्यवाही करने की मांग प्रधानमंत्री जी से किया। उन्होंने यह भी बताया कि यादव महासभा की स्थापना 1924 में किया गया था।
यह देश का बहुत पुराना संगठन है। 100 साल से लगातार समाज के उत्थान एवं विकास के लिए काम कर रहा है। संगठन को और भी मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया जायेगा। लोगों को शिक्षा की ताकत, तेरही जैसी कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरुक किया जायेगा। इस अवसर पर राकेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, संजय यादव, अखिलेंद्र यादव, अनिलदीप चौधरी, अखिलेश यादव, मकरध्वज, विजय यादव, शैलेंद्र यादव, पवन, कन्हैया, प्रेम प्रकाश नाथपुर, सुनील, प्रशान्त सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ