जौनपुर: सेवा पूर्ण करके घर वापसी पर सीआरपीएफ जवान का हुआ जोरदार स्वागत- Chakradoot

जौनपुर: सेवा पूर्ण करके घर वापसी पर सीआरपीएफ जवान का हुआ जोरदार स्वागत- Chakradoot


जौनपुर। नक्सलियों, उग्रवादियों, आतंकवादियों और देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले सीआरपीएफ के एक जवान अपनी सेवा पूरी कर गुरुवार को घर पहुंचे। यहां पहुंचते ही परिवार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ भारत माता के जयकारों से पूरा गगन गूंज उठा। 
वर्तमान में नगर के हुसेनाबाद और मूल रूप से विभनमऊ निवासी शिवपूजन मिश्रा ने देश की रक्षा के लिये सन् 1988 में सीआरपीएफ में ज्वाइन किया था। उन्होंने देश की सीमाओं पर रहते हुए भारत मां की रक्षा की। साथ ही देश में फैले उग्रवादी और नक्सलियों से सफाये में अहम भूमिका निभाई। 
30 अप्रैल 2025 को वे लखनऊ से रिटायर हो गये। गुरुवार को शिवपूजन मिश्रा बेगमपुरा ट्रेन से सिटी स्टेशन पर उतरे जहां उनका पूरे परिवार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गाजे—बाजे व गगनचुम्बी भारत माता के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। देश के सैनिक का स्वागत को देखकर रेलवे स्टेशन के अधिकारी कर्मचारी भी अभिभूत हो गये। 
उन लोगों ने भी सैनिक को सलाम करते हुये माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कमलजी मिश्रा, मोहनजी मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक अनिल उपाध्याय, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी, कंचन मिश्रा, सुनील मिश्रा, नीरज मिश्रा, हनुमान प्रसाद, सचिन श्रीवास्तव, राजेश चौरसिया, संजय श्रीवास्तव, दीपू मिश्रा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ