मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने थाना समाधान दिवस पर थाना कोतवाली मछलीशहर में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने भूमि विवाद के प्रकरणों में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि महिला पुलिस भी सक्रिय रहे। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार, कोतवाल, कानूनगो, लेखपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ