जौनपुर: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर- Chakradoot


दो की मौके पर ही हुई मौत, एक की हालत नाजुक

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में बीती देर रात में लगभग साढ़े 11 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी अर्जुन चौहान अपनी बाइक से गांव के ही विनोद चौहान और महेश के साथ बीती रात में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में रिश्तेदार के यहां आयोजित एक बर्थडे पार्टी में गया हुआ था। तीनों युवकों ने बर्थडे पार्टी अटेंड कर वापस घर लौट रहे थे। देर रात में साढ़े 11 बजे जैसे ही अर्जुन चौहान की बाइक जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित धर्मापुर बाजार में पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया। सर में गंभीर चोट आने के कारण अर्जुन चौहान (26) पुत्र समर चौहान एवं विनोद चौहान (32) पुत्र भरत चौहान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महेश चौहान (25) गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों ने घटना की सूचना गौराबादशाहपुर पुलिस को दिया जिस पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय प्रसाद तिराहे पर मौजूद थे जो फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने घायल महेश को तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं अर्जुन और विनोद की लाश को कब्जे में ले लिया। परिजनों को सूचना देते हुए लाश को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवाया। वहीं घटना के बाद ही अज्ञात पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ