जौनपुर: ईश्वर की प्राप्ति के लिए मिला मनुष्य का जीवन: कल्याण दास जी महाराज- Chakradoot

jaunpur news portal, avpnews24, aapkiummid
अयोध्या धाम के श्री हनुमानगढ़ी पीठ के महंत कल्याण दास जी महाराज पूर्व ऊर्जा मंत्री के पैतृक निवास पहुंचे

शाहगंज, जौनपुर। सपा सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री व शाहगंज के पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई के शाहगंज स्थित पैतृक निवास पखनपुर में सोमवार को अयोध्या धाम के श्री हनुमानगढ़ी पीठ के महंत कल्याण दास जी महाराज पहुंचे। कल्याण दास जी महाराज ने कहा कि इस कलियुग में भव सागर से पार होने के लिए केवल राम का नाम ही सहारा है।
जौनपुर: ईश्वर की प्राप्ति के लिए मिला मनुष्य का जीवन: कल्याण दास जी महाराज- Chakradoot

राम के नाम से ही मानव को मुक्ति मिल सकती है। बताया कि मनुष्य का जीवन ईश्वर की प्राप्ति के लिए मिला है। पूर्व मंत्री ने बताया कि महाराज जी का सान्निध्य और दिव्य आशीर्वाद से पूरा परिवार कृतार्थ हुआ। लिखा कि अपने अंत:करण में उनकी ओजस्वी वाणी और दिव्य दर्शन से एक विशेष आध्यात्मिक व आंतरिक ऊर्जा का संचार हुआ। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी है। मौके पर अधिवक्ता संजय यादव, प्रमोद यादव समेत परजन व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ