जौनपुर: पूर्व सांसद ने ज्वाय ई-बाइक शो रूम का किया उद्घाटन- Chakradoot

Former Jaunpur MP inaugurated Joy e-bike showroom - Chakradoot


  • कम्पनी ने कहा- 15 पैसे प्रति किमी खर्च पर चलेगी यह बाइक

जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर ज्वाय ई—बाइक शो रूम खुला जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने फीता काटकर किया। कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक ने एक अन्य ब्रांड रिवाल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जांच किया जो एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर चलती है। उन्होंने बताया कि एक्सटेंड वारंटी 75000 किलोमीटर है। 15 पैसे प्रति किलोमीटर की कम लागत खर्च पर गाड़ी चलती है। इस अवसर पर रविंद्र सोनकर पूर्व शाखा प्रबंधक, छब्बू लाल सोनकर, डॉ. विनोद कन्नौजिया, राजमन यादव, सुधीर सोनकर, असिस्टेंट कमिश्नर अतुल सोनकर, इं. आरपी सोनकर, कविता सोनकर, डॉ लालजी प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी उमेश सोनकर, रत्नेश सोनकर, कृषि वैज्ञानिक सुरेंद्र प्रताप सोनकर सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ