जौनपुर: नगर क्षेत्र में हुआ नामांकन कार्यक्रम, बीएसए ने किया शुभारम्भ- Chakradoot

Enrollment program held in Jaunpur city area, inaugurated by BSA - Chakradoot

जौनपुर। नगर क्षेत्र जौनपुर में अवस्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सिपाह (कक्षा 1 से 8) में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नामांकन कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने मां सरस्वती को प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पहले नगर शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सहित सभासद अबुजर शेख का बुकें देकर स्वागत किया।
इस मौके पर डा. पटेल ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थितजनों से अपील किया कि सभी अपने बच्चों के रहने-खाने में भले ही थोड़ी बहुत कमी कर दें परन्तु शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न करें, क्योंकि यदि आपका बच्चा शिक्षित हो गया तो वह अपने परिवार ही नहीं अपितु समाज एवं राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के पश्चात बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सभासद ने कम्पोजिट विद्यालय सिपाह के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं नगर शिक्षा अधिकारी के साथ उनके कार्यालय के कार्मिकों द्वारा अचला देवी घाट से ईरानी बस्ती तक डोर—टू—डोर अभिभावकों से सम्पर्क करके 17 नये नवीन नामांकन मौके पर ही किया।
इस अवसर नगर ए0आर0पी0 सतीश मौर्य, शिक्षक संकुल दुर्गेश नन्दन, विनय विश्वकर्मा, रवि, पंकज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रा0वि0 पुलिस लाइन की प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह ने किया।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ