जौनपुर: हर तबके के उत्थान के लिए काम कर रहीं अनुप्रिया: पप्पू माली- Chakradoot

जौनपुर: हर तबके के उत्थान के लिए काम कर रहीं अनुप्रिया: पप्पू माली- Chakradoot
  • पटेल-पप्पू माली बने जिला पंचायत चुनाव वाराणसी कैंट विधानसभा के प्रभारी
जौनपुर। अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय वाजिदपुर में शुक्रवार को पार्टी की मासिक बैठक में हुई। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पार्टी की नीतियों को धरातल पर उतारना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का संगठन ही सर्वोपरि होता है। कोई भी पार्टी तभी मजबूत हो सकती है जब उसकी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की पहुंच आम जनता तक होती है। 

उन्होंने बताया कि पार्टी की मुखिया व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जाति -धर्म आदि मतभेदों से ऊपर उठकर दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही हैं। बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हर तबके के हक की लड़ाई लड़कर सबके अधिकार दिलाने का काम कर रही हैं। 
जौनपुर: हर तबके के उत्थान के लिए काम कर रहीं अनुप्रिया: पप्पू माली- Chakradoot


राष्ट्रीय सचिव ने बूथ स्तर पर संगठन में मजबूती लाने के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिए। 2026 के आगामी जिला पंचायत के चुनाव को उन्होंने पार्टी के लिए कसौटी बताया। पप्पू माली ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी तभी दावेदारी मजबूती के साथ कर सकती है जब जनपद में कम से कम 25 से 30 जिला पंचायत सदस्य पार्टी के होंगे। राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली को पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में वाराणसी कैंट विधानसभा का प्रभारी बनाया है। 

इस खबर से कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव का माला पहनकर स्वागत किया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा प्रभारी के सहयोग से बूथ को मजबूत बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। संचालन जिला महासचिव उदयभान पटेल ने किया। मौके पर रामसुंदर पटेल, लालचंद पाल, सोमनाथ पटेल, सुशील सिंह, योगी सुरेंद्रनाथ बिंद, शारदा प्रसाद पटेल आदि मौजूद रहे।


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad



ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ