जौनपुर: 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ- Chakradoot

जौनपुर: 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ- Chakradoot
  • आध्यात्मिक साधना के मूल में है योग: हरीमूर्ति

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सुबह 5 से 7 बजे तक पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहां उन्होंने बच्चों को सरल और सहज आसन और व्यायामों का अभ्यास कराते हुए बताया कि नियमित और निरन्तर योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ रहा जा सकता है। सूर्य-नमस्कार आसनों का ऐसा समूह में जो जीवन को संचालित करनें वाले सभी तंत्रों पर एक साथ प्रभाव डालता है, इसलिए हर व्यक्ति को अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार इसका अभ्यास नियमित करते रहना चाहिए। प्राणायामों के माध्यम से मन, चित्त और चेतना संयमित रखते हुए ध्यान के उच्चतम शिखर तक पहुंचा जा सकता है। 

भस्त्रिका प्राणायाम जहां श्वसन तंत्र को सशक्त बनाता है तो वहीं कपालभाति एवं प्राणायाम के माध्यम से पाचन तंत्र को सुदृढ़ बनाते हुए बच्चों में अंतर्निहित शक्तियों को सुशुप्तावस्था से जागृत अवस्था में परिवर्तित करता है। बच्चों को उनकी अवस्था के अनुरुप खड़े, बैठकर और लेटकर किये जानें वाले आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, मकर और मर्कटासनों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को भी बताया गया। इस अवससर पर वार्डेन शशि रानी श्रीवास्तव, रीना यादव, रेखा गौतम, नीतू यादव, विनय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ