जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में थाना कोतवाली, लाइन बाजार, जफराबाद व महिला थाना की पुलिस महिला कर्मचारियों के अतिरिक्त पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन्स की महिला कर्मचारियों तथा थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी म0उ0नि0 कंचन पाण्डेय, म0उ0नि0 आरती सिंह, महिला थानाध्यक्ष, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से महिला प्रभारी म0उ0नि0 पुष्पा देवी भी शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बड़ी जोश तथा हर्षोल्लास के साथ फ्लैग मार्च निकालागया। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरता हुआ पुलिस लाइन में पहुंचकर समाप्त हुआ। मिशन शक्ति प्रचार—प्रसार के लिये थाना व पुलिस कार्यालय तथा पुलिस लाइन की समस्त महिला कर्मचारियो ने महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया।
0 टिप्पणियाँ