मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक पालिका के सभागार में पूर्व निर्धारित एजेण्डे के अनुसार पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ऊमर वैश्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ जिसके उपरान्त विगत कार्यवाही की पुष्टि के साथ बैठक प्रारम्भ हुई। बैठक में सम्मानित सभासदगणों द्वारा वार्डों में विकास कार्य हेतु विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये तथा नगर के विभिन्न वार्डों से सम्बन्धित भवन नामान्तरण/संशोधन सम्बन्धी पत्रावलियों पर विचार करते हुये बोर्ड द्वारा नामान्तरण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, कर अधीक्षक अवधेश सिंह, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को सहित कुल 21 सम्मानित सभासदगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ