जौनपुर: रतन टाटा का निधन पूरे विश्व के लिए अपूर्णीय क्षति: हृदय प्रसाद सिंह रानू

जौनपुर: रतन टाटा का निधन पूरे विश्व के लिए अपूर्णीय क्षति: हृदय प्रसाद सिंह रानू


  • श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में रतन टाटा के निधन पर शोकसभा का आयोजन

जौनपुर। सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में प्रख्यात उद्योगपति एवं महान समाजसेवी रतन टाटा के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक सभा आयोजित हुई। उनके निधन पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखा। गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। प्रबंधक ने रतन टाटा के निधन को संपूर्ण विश्व के लिए अपूरणीय क्षति बताया। प्रबंधक ने कहा कि श्री टाटा का जीवन देश के विकास के प्रति समर्पित रहा। 

उन्होंने उन्हें मानवता की मिसाल बताया। कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में देश की सेवा के प्रति उनके समर्पण और योगदान को याद किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उनका जीवन निस्वार्थ भाव से  युक्त था जो सच्चे अर्थों में समाज के प्रति समर्पित था। 

उन्होंने संपूर्ण मानव जाति के लिए उनके जीवन को अनुकरणीय बताया। भौतिकी प्रवक्ता धर्मदेव शर्मा ने कहा कि  गरीबों, पीड़ितों और शोषितों की सेवा उनके जीवन के मूल में थी। इस अवसर पर अजय सिंह, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, राकेश सिंह, अरुण कुमार मौर्य, सोनी सिंह, प्रगति सिंह, देवेंद्र चौधरी, प्रीति बरनवाल, मनीष दुबे, रामकृष्ण दुबे ,अंकित मिश्रा, दुर्गेश सिंह, अनुराग यादव, लाल बहादुर, जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू आदि उपस्थित रहे।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ