- विद्या भारती के अध्यक्ष दिब्यकान्त शुक्ल हैं मुख्य अतिथि एवं डा. तेज सिंह करेंगे अध्यक्षता
- डा. मुकेश शुक्ल, डा. विकास यादव एवं डा. इरफान खान रहेंगे बतौर विशिष्ट अतिथि
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का 39वां पुरस्कार वितरण समारोह 27 अक्टूबर दिन रविवार की सायं 3 बजे से सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन नगर के सद्भावना पुल के बगल में स्थित बाबा केरारवीर मन्दिर प्रांगण में होगा। इस आशय की जानकारी महासमिति के महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने दी है।
वहीं महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि दिब्यकान्त शुक्ल अध्यक्ष विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हैं तथा अध्यक्षता डा. तेज सिंह वरिष्ठ नवजात शिशु, बाल रोग एवं सघन चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथियों में डा. मुकेश शुक्ल नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डा. विकास यादव कल्सल्टेंट लेप्रोस्कोपिक मिनिमल इन्वेसिव सर्जन और डा. मो. इरफान खान हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं।
महासचिव श्री जायसवाल ने महासमिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों, महासमिति से सम्बद्ध पूजन समितियों, नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
0 टिप्पणियाँ