सुइथाकला, जौनपुर। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय हाईस्कूल सवायन में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन हुआ। मेले में संस्था के विज्ञान शिक्षक विनोद यादव ने अनेकों पोस्टर, प्रोजेक्ट्स एवं माडल द्वारा छात्रों सहित अन्य उपस्थित लोगों से अनेक विषयों पर आवश्यक जानकारी साझा की। संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल मिश्र ने इसे नवाचार और पाठ्य सहगामी क्रिया में सबसे प्रधान घटक बताया। साथ ही कहा कि यह छात्रों के वैज्ञानिक लब्धि के आयाम को और विकसित करने में सहायता करता है। आज विज्ञान का युग है। छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। इस अवसर पर शिक्षक पंकज यादव, रवीश पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ