जौनपुर। विकासखंड क्षेत्र सुइथाकला के गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दिनांक 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ महाविद्यालय के प्रांगण के साफ सफाई की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। तत्पश्चात् राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वाधीनता आंदोलन में भूमिका को बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के लिए उन्होंने अनेक आंदोलन चलाए । उनके दो प्रमुख हथियार सत्य और अहिंसा थे । उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि सुभाष चंद्र बोस ने दिया । उनकी जयंती पर पूरे विश्व में अहिंसा दिवस मनाया जाता है । लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया और खाद्य संकट उत्पन्न होने पर लोगों से व्रत रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम में डॉ पंकज सिंह,डॉ नीलमणि सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति, सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. वंदना तिवारी,जितेंद्र सिंह, डॉ. विष्णु कांत त्रिपाठी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में गांधी जयंती पर छात्र-छात्राओं ने गजल, नाटक, कव्वाली, राष्ट्रीय गीत ,भाषण ,एकांकी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने श्रोताओं एवं दर्शकों का मन मोह लिया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ रणजीत सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जी को नमन किया। उन्होंने कहा कि यदि विश्व में शांति की स्थापना होनी चाहिए तो हिंसा इसका विकल्प कदापि नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अपनी कर्मठता, सरलता, न्याय प्रियता की बदौलत शास्त्री जी रेल मंत्री बने फिर बाद में प्रधानमंत्री। अपने संबोधन में पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि देश की संप्रभुता और विकास से शास्त्री जी ने कभी समझौता नहीं किया । उन्होंने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की बापूजी ने कुटीर उद्योग तथा स्वदेशी सामानों के निर्माण पर बल दिया। वह अहिंसा में विश्वास करते थे। प्रधानाचार्य डॉक्टर अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि गांधी जी के बताए गए सिद्धांतों व पद चिन्हों पर चलकर ही उनके सपनों का भारत बनेगा। संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी ने किया ।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने बच्चों को गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही भारत में राम राज्य स्थापित हो सकता है। उन्होंने बच्चों को बताया कि विश्व में अशांति और अपराध का कारण यही है कि गांधी जी के द्वारा बताए गए सहनशीलता और सदाचार के मार्ग का अनुसरण नहीं किया जा रहा है। बच्चों को नशा मुक्ति के विषय में शपथ दिलाई गई । गांधी जी द्वारा बताए गए सत्यअहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ,जितेंद्र सिंह ,राजाराम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन में प्रबंधक डॉक्टर रमेश चंद्र यादव ने बापू जी व शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रबंधक ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी के आंदोलनों की महत्वपूर्ण भूमिका थी। गांधी जी ने सत्य अहिंसा और असहयोग आंदोलन के हथियार से लड़ाई लड़ी और देश को आजादी दिलाई। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं से गांधी जीवन शास्त्री जी के जीवन के आदर्शो व मूल्यों को आतंकवाद करने का आह्वान किया।
0 टिप्पणियाँ