जौनपुर: कृष्ण लीला से सराबोर हुये प्राथमिक विद्यालय बथुआवर के बच्चे, शिक्षक व अभिभावक

जौनपुर: कृष्ण लीला से सराबोर हुये प्राथमिक विद्यालय बथुआवर के बच्चे, शिक्षक व अभिभावक


सिकरारा, जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले ही स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राधा कृष्ण बने नौनिहालों ने सभी का मन मोह लिया। भारी संख्या में राधा कृष्ण गोपियों व नटखट साथियों से पूरे विद्यालय परिसर में गोकुल धाम जैसा दृश्य नजर आया। इसे देख लोग मंत्र—मुग्ध हो गये।

छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सजायी तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित संगीत नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत किया। इस दौरान श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीला, कालिया नाग मर्दन, कंस वध, द्रोपदी चीरहरण, गीता के उपदेश आदि की सजीव झांकी प्रस्तुत की गयी।

 बालकृष्ण राधा रानी एवं गोप गोपियों के वेष में सुसज्जित बच्चों ने अपने नृत्य व संगीत से समस्त अभिभावकों को भाव—विभोर कर दिया। कक्षा 1 की श्रेया गौतम को राधा व श्रीकृष्ण बने दिव्यांश को आकर्षक झांकी प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया।

 तत्पश्चात बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिस पर प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने बच्चों को जानकारी देते हुए विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, रीनू देवी, आशा देवी, सुषमा यादव, शुभम पाल, राजकुमारी देवी, चिंता देवी, चमेला देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Happy Independence Day from Advocate Vikalesh Kumar - Chakradoot | एडवोकेट विकलेश कुमार की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

Heartiest wishes of Independence Day from Brijesh Prajapati, Jaunpur district - Chakradoot | बृजेश प्र​जापति, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश पूर्व लोकसभा प्रत्याशी,जनपद जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

Heartiest greetings on Independence Day from Sadanand Prajapati, Nayab Nazir Tehsil Sadar, Jaunpur - Chakradoot | सदानन्द प्रजापति, नयाब नाजिर तहसील सदर, जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

न्यू अवतार ड्रेसेज निकट लाइन बाजार चौरा​ह जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ