- कानूनगो को कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध करते हुये कम्प्यूटर आपरेटर एवं क्लर्क की सेवा किया समाप्त
- बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक राहुल सिंह की संदिग्ध भूमिका पर जारी हुआ नोटिस
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने कार्यालय सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गहनता से पत्रावलियों और अभिलेखों का निरीक्षण किया जहां एनएचएआई द्वारा भुगतान सम्बन्धी पत्रवालियां संदिग्ध पाई गई जिस पर उन्होंने इन पत्रवालियों की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया कानून गो संतोष तिवारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर हिमांशु, क्लर्क अनिल यादव और बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक राहुल सिंह की भूमिका संदिग्ध पायी गयी। इस पर कानून गो संतोष तिवारी को कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध करने और कम्प्यूटर ऑपरेटर हिमांशु एवं अनिल यादव की सेवा समाप्त करने के निर्देश देते हुये राहुल सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, ज्ञान प्रकाश सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ