जौनपुर: सावन के अन्तिम सोमवार पर 21वां विशाल भण्डारा आयोजित



  • शिव जागरण में झूमे श्रद्धालु
शाहगंज, जौनपुर। श्रवण मास के अन्तिम सोमवार को नयी आबादी मोहल्ला के प्रयागराज मार्ग तिराहे स्थित महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। बीते 21 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे भंडारे में हजारों शिवभक्तों ने भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भव्य जागरण का आयोजन हुआ जहां शिव पार्वती की मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। महादेव मंदिर के 20वां विशाल भंडारे में अयोध्या धाम से आये सुप्रसिद्ध गायिका खुशबू मिश्रा, प्रकाश सोनी, राघव पंडित समेत स्थानीय गायिका प्रियांशी जायसवाल व भुवनेश्वर मोदनवाल सहित अन्य कलाकारों की शानदार झांकियां व भजन संध्या की प्रस्तुति ने उपस्थित शिवभक्तों का मन मोह लिया। मंदिर के बगल चल रहे विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण करके पुण्य के भागी बने।

इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि लगातार जन सहयोग से चल रहे विशाल भंडारे में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ रहता है। महादेव मंदिर पर श्रवण मास की हर सोमवार की पूर्व संध्या पर जलाभिषेक करने जाने वाले कांवरियों की भोजन की भी व्यवस्था मंदिर के द्वारा किया जाता है। सावन के आखिरी सोमवार को महादेव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं प्रशासन का भी सहयोग मिलता है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मौके पर मौजूद रहीं। संस्था ने उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रहरि, प्रवीण श्रीवास्तव, सियाराम अग्रहरि, राकेश अग्रहरि, संजय श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, अमित अग्रहरि, किशन अग्रहरि, अंकुर श्रीवास्तव, सुनील अग्रहरि टप्पू, दिनेश अग्रहरि, शुभम अग्रहरि, वीरेंद्र अग्रहरि वीरू, जेपी सिंह, लाल बहादुर सोनी, कालीचरण बिस्सू अग्रहरि, मुकेश यादव, दिव्यांशु, पिंटू अस्थाना, कुलदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Happy Independence Day from Advocate Vikalesh Kumar - Chakradoot | एडवोकेट विकलेश कुमार की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

Heartiest wishes of Independence Day from Brijesh Prajapati, Jaunpur district - Chakradoot | बृजेश प्र​जापति, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश पूर्व लोकसभा प्रत्याशी,जनपद जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

Heartiest greetings on Independence Day from Sadanand Prajapati, Nayab Nazir Tehsil Sadar, Jaunpur - Chakradoot | सदानन्द प्रजापति, नयाब नाजिर तहसील सदर, जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

न्यू अवतार ड्रेसेज निकट लाइन बाजार चौरा​ह जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

निसार कार ए.सी. | वाजिदपुर तिराहा निकट पेट्रोल पम्प, जे.के काम्पलेक्स वाराणसी रोड जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ