जौनपुर: मो. मुस्तफा इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

जौनपुर: मो. मुस्तफा इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा को लायन्स इण्टरनेशनल से ग्रैंड मास्टर गोल्ड मेडल, पिन और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जौनपुर में आये पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभकान्त ने एक समारोह में जानकारी देते हुए बताया कि मो. मुस्तफा द्वारा किये गए सेवा कार्यों व 50 सदस्यों को लायन के रुप में प्रायोजित करने पर "गोल्ड पदक, पिन व प्रशस्ति पत्र की घोषणा अमेरिका स्थित लायन्स मुख्यालय में इण्टरनेशनल प्रेसिडेंट डा. पेटटी हिल ने किया था। इंटरनेशनल से ये अवार्ड आने पर शनिवार को यहाँ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा ने अपने हाथों से सै. मो. मुस्तफा को प्रदान कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही खुशी व गर्व की बात है जो यह सम्मान आया। लायन मुस्तफा अपनी जिम्मेदारी को सदैव पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हैं। चार्टर सचिव अरुण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जौनपुर के लिये बड़े गर्व की बात है क्योंकि यहाँ किसी लायन्स सदस्य को पहली बार ये सम्मान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर लायन्स क्लब जौनपुर के अध्यक्ष संजय केडिया, पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, डा. सन्दीप मौर्य, डा. अजीत कपूर, डा. मदन मोहन वर्मा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी, राम कुमार साहू, अनिल गुप्ता, शत्रुघ्न मौर्य सहित लायन्स मेन, लायन्स गोमती, लायन्स क्षितिज, लायन्स सूरज, लायन्स रायल, लायन्स पवन व शाहगंज स्टार के पदाधिकारियों के साथ मण्डल के कई पदाधिकारियों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ