जौनपुर: करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत

जौनपुर: करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत , Grandfather and grandson died due to electric shock in Jaunpur

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा राजापुर नम्बर दो में बिजली की चपेट में आने से दादा और पोता की मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगा प्रसाद दूबे (65) और पोता मनीष दुबे (13 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसा देख परिजन तुरन्त दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

परिजन ने बताया कि दोनों घर से 500 मीटर दूर खेत में पानी भरने गए थे। सबमर्सिबल मशीन को चालू करने गया 13 वर्षीय मनीष बिजली की चपेट में आ गया। उसकी आवाज सुन बचाने गये दादा गंगा प्रसाद दूबे भी बिजली की चपटे में आ गए। दोनों वहीं गिर गए। जब परिजन को घटना के बारे में पता चला तो सभी तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मचा रहा। 

बताया जाता है कि मृतक गंगा राम दुबे के तीन पुत्र थे जिसमें सबसे छोटा पुत्र संकेत दुबे रोजी रोटी के लिये बाहर रहता था जहां संकेत दुबे के दूसरे नम्बर के पुत्र मनीष दुबे था। वहीं इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम छा गया। मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ