जौनपुर: पेट्रोल पम्प पर खड़ी ट्रेलर को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की हुई मौत

जौनपुर: पेट्रोल पम्प पर खड़ी ट्रेलर को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की हुई मौत
  • नींद की झपकी बनी मौत का कारण
खेतासराय, जौनपुर। अयोध्या-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्तिथ गुरैनी पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रेलर को शनिवार की तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे  घटनास्थल पर ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा का कारण चालक को झपकी लगना बताई जाती है। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है। ट्रक के आगे का हिस्सा क्षत विक्षत हो गया। 

बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार की देर शाम एक ट्रेलर शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर खड़ी हुई थी। भोर में मिर्जापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के करछा गांव निवासी विजय कुमार (28 वर्ष) पुत्र कन्हैया लाल गोरखपुर में गिट्टी खाली कर वापस मिर्जापुर आ रहा था। उक्त स्थान पर भोर में खड़ी ट्रेला से ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि ट्रक के आगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। 

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने चालक को पीएचसी सोंधी पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि इस मार्ग पर यातायात नियमों का पालन न करने पर आए दिन सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि खड़ी ट्रेलर से ट्रक के टक्कर से ड्राइवर की मौत हुई है। शव का पीएम कराया जा रहा है।
mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ