रकसौल। वीरंज में शनिवार को बृहस्पति फाउण्डेशन नेपाल की ओर से रक्तदान कार्करम का आयोजन किया गया। जिसमें 4 महिला सहित कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया। वीरगंज वार्ड नंबर 6 माई स्थान अतिथि सदन में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में युवा समाजसेवी दीपक शाह, बाबूनंद पटेल ने भी रक्तदान किया।
रक्त संचार केन्द्र वीरगंज के प्राविधिक प्रमुख सौरभ राज पांडेय ने जानकारी दी। कार्यक्रम फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्योतिष सम्राट डा. पुरुषोत्तम दु्बे की अध्यक्षता तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश शर्मा के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न रक्तदान कार्यक्रम में नेपाल महिला संघ के केन्द्रीय सदस्य डा. सुषमा तिवारी, नारायणी अस्पताल के आध्यक्ष धीरज गुप्ता, गहवा माई रथ यात्रा समिति के महासचिव पप्पू गुप्ता, माई स्थान संचालक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शाह, जनमत पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सर्राफ, वीरगंज महनगरपालिका के पूर्व उप मेयर शान्ति कार्की, फाउंडेशन के स्वास्थ विभाग प्रमुख वरिष्ठ चिकित्सक डा. नीरज कुमार सिंह, डेसिमल कॉलेज के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्री दुबे, नेबीसंघ पर्सा के सभापति रमेश यादव, वीरगंज युवा समाज के कमल चौलागाई, महिला समाजसेवी मिंटू सिंह फाउंडेशन के सदस्य चंदन पंडित, दीपक साह, पार्वती शर्मा, सीमा दुबे, लक्ष्मी साह, सोस्तिका चौधरी, समाजसेवी राजेंद्र भ्ट्टराई, सामुदाक्क श्रीपुर से दिलीप प्रधान सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ