जौनपुर। ए.एन.सी. डांस एकेडमी द्वारा आयोजित 30 दिवसीय समर कैम्प का समापन हो गया। नगर के ओलन्दगंज में संचालित एकेडमी में यह आयोजन बीते 26 मई से शुरू था जिसके समापन पर बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। यह प्रमाण पत्र समापन समारोह की अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजू कन्नौजिया एवं रेडियोलॉजिस्ट डा. स्वाती यादव द्वारा दिया गया। साथ ही अतिथियों ने बच्चों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।
अतिथियों ने एकेडमी के संचालक चांद शेख द्वारा सिखाये जा रहे नृत्य की सराहना करते हुये कहा कि यहां के बच्चे भविष्य में अवश्य एकेडमी, परिवार एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे। इसके पहले एकेडमी के संचालक चांद शेख सहित तमाम लोगों ने अतिथिद्वय का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर नाजिया, सैफ शेख, एप्पल, सनी, अमन, निशा, सालेहा सोहेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। समापन समारोह का संचालन करते हुये चांद शेख ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ