जौनपुर: नौनिहालों का तिलक लगाकर स्वागत, खेलकूद से आह्लादित

 जौनपुर। विकासखंड सुइथाकला अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मयारी में 28 जून शुक्रवार को शासन के निर्देशों के पालन के क्रम में प्रधानाध्यापक व शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रणंजय सिंह और शिक्षकों ने नव निहालों को तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों को गुब्बारे और मिष्ठान वितरित किए।


टीम भावना से युक्त होकर शिक्षकों और बच्चों ने विद्यालय में साफ- सफाई की। बच्चों को मिड- डे मील में खीर दी गई। बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने और नियमित विद्यालय आने के साथ-साथ संचारी रोग से बचाव के लिए प्रधानाध्यापक ने बच्चों को जागरूक किया।

प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर खुर्द में प्रधानाध्यापक व शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने 28 जून शुक्रवार को छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण करके स्वागत किया। अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के प्रवेश पर जोर दिया गया।गर्मी की छुट्टी बिताकर विद्यालय पहुंचे बच्चों के चेहरे परस्पर खेलकूद कर खुशी से झूम उठे।कंपोजिट विद्यालय रामनगर और सुइथाकला में भी बच्चों का भव्य स्वागत हुआ।

प्राथमिक विद्यालय शाहमऊ में प्रधानाध्यापक संजय जायसवाल ने ग्रीष्मावकाश के बाद पहले दिन स्कूल आने पर बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। समर कैंप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों  होलाहुप ,हर्डल रेस, पौधरोपण, पर्यावरण जागरूकता आदि में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों  ने भी हिस्सा लिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ