वाराणसी। अमरा खैरा नट बस्ती में बृहस्पति फ़ाउंडेशन के द्वारा “महिलाओ को मेंस्ट्रूअल हेल्थ के विषय में जागरूक करके सैनेटेरी पैड वितरण किया गया। आंचल सिंह ने सेनेटरी पैड से होने वाले फ़ायदे को बताया व सभी महिलाओ से अपील किया कि सेनेटरी पैड का उपयोग से महिलाएँ को कई बीमारी से बचाओ हो सकता है। इस मौके पर बृहस्पति फाउंडेशन से अमित प्रजापति, रोहित सोनी, आशा पांडेय, छाया राजभर, रेनू पांडेय, संस्कृति, निखिल यादव, डॉ. अंकित सिंह, शिव यादव, विश्वजीत, शशि प्रजापति, आराधना, प्रिया, स्वाति आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ