जौनपुर: एसएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

जौनपुर: एसएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

जौनपुर। सिद्दीकपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला एवं उनकी टीम व प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती और बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत की। जिसमें स्कूल के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया।

मुख्य अतिथि ने यातायात सम्बन्धी सभी नियमों का विस्तार से वर्णन करते हुए उसके उपयोगिता के बारे में विद्यालय के सभी छात्रों एवं मौजूद शिक्षकों को बताया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों को शपथ दिलवायी।

 स्कूल के निदेशक विश्वतोष सिंह के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। छात्रों ने सिद्दीकपुर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक करके हेलमेट पहने, सीट बेल्ट, गति सीमा इत्यादि सभी नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रपत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ