जौनपुर: संस्थापक प्रबन्धक धर्मराज की मनायी गयी पुण्यतिथि

जौनपुर: संस्थापक प्रबन्धक धर्मराज की मनायी गयी पुण्यतिथि

बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक ठा. धर्मराज सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबन्धक श्याम सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए वे देवतुल्य थे। ईमानदार, त्यागी एवं शिक्षा के लिए समर्पित थे। प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने प्रबंधक स्व. धर्मराज सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गाजीपुर से आकर उन्होंने बदलापुर की धरती के शहीद सल्तनत बहादुर के नाम को अमर कर दिया। 

सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, भाजपा नेता मिथिलेश सिंह, से.नि. शिक्षक सत्यदेव सिंह, प्रमोद नारायण शुक्ला सहित पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह, प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह ने उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. धीरेन्द्र कुमार पटेल ने किया। 

इस मौके पर प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ओम, शिव बहादुर सिंह नेता, अशोक कुमार सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह सराय त्रिलोकी, रणबहादुर सिंह, उदयराज सिंह एडवोकेट, हवलदार सिंह, बेचन सिंह, संजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महाविद्यालय के प्रो. विमलेश पाण्डेय, उमेश सिंह, डॉ. ओपी दुबे, डॉ. कर्मचन्द यादव, डॉ. विनय दुर्गेश, डॉ. बृजेश मिश्र, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. संतोष सिंह, राजुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह आदि उपस्थित रहे।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ