बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने जौनपुर सीट से किया नामांकन

बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने जौनपुर सीट से किया नामांकन

  • एक तरफ धनंजय जेल से छूटे, दूसरी ओर उनकी पत्नी ने पर्चा दाखिल किया

जौनपुर। बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में दिन 11.30 बजे बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद धनंजय की पत्नी श्रीकला सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचकर दो सेट में पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व बरेली सेंट्रल जेल से सुबह लगभग 8 बजे धनंजय बाहर निकले। 

श्रीकला सिंह के साथ नामांकन करने के दौरान कुल पांच लोग थे। इनमें उनके अधिवक्ता बृजभूषण सिंह और प्रस्तावक  ब्लॉक प्रमुख संतोष तिवारी के अलावा पीआरओ राजेश कुमार सिंह, बसपा के मंडल प्रभारी राम चंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष संग्राम भारती रहे।
बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने जौनपुर सीट से किया नामांकन

बिना प्रदर्शन सादगी से श्रीकला के नामांकन दाखिले से प्रशासन, विपक्षी दल व मीडिया के लोग भी हैरान दिखे। दरअसल श्रीकला के पर्चा दाखिले की तारीख व शुभ घड़ी  यानी मुहूर्त पहले से ही निर्धारित था। इसे गोपनीय इसलिए रखा गया था क्योंकि बढती भीड़ और बेहिसाब वाहनों, संख्या आदि के चलते निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना होती और स्थिति अनियंत्रित भी हो सकती थी। 

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ