जौनपुर: सर्वाइकल कैंसर दिवस पर महिला चिकित्सकों ने निकाली जागरुकता रैली

जौनपुर सर्वाइकल कैंसर दिवस पर महिला चिकित्सकों ने निकाली जागरुकता रैली, THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur       THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur  THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


जौनपुर। सर्वाइकल कैंसर दिवस पर नगर की महिला डॉक्टर की संस्था जौनपुर आब्सटेट्रिक्स एण्ड ग्लाइकोलॉजिकल सोसाइटी (जॉक्स) ने सर्वाइकल कैंसर व गर्भाशय का कैंसर के लिये जागरूकता रैली निकाली। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमवदा सिंह एवं डॉ. शकुंतला यादव ने रैली का शुभारम्भ किया। रैली जेसीज चौराहे से प्रारम्भ हुई। 

रैली ओलन्दगंज चौराहा एवं सद्भावना पुल से होते हुई जेसीज चौराहे पर आकर समाप्त हुई। संस्थाध्यक्ष डॉ. सुभा सिंह ने बताया कि यह कैंसर अति गम्भीर मर्ज है जिसमें बचाव सम्भव है। डॉ. ने विभिन्न पोस्टर द्वारा कैंसर से बचाव के लिये एचपीवी टीकाकरण न्यू स्क्रीनिंग टेस्ट (पैप स्मीयर एवं एचपीवी टेस्ट) के बारे में जानकारी दी। संस्था सचिव डॉ. शैली निगम ने बताया कि जागरूकता रैली के साथ-साथ हमारे डॉक्टर विभिन्न स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि अभी तक अवध पैरामेडिकल, कृष्णा स्कूल आफ नर्सिंग, तारा गर्ल इण्टर कॉलेज, आशीर्वाद नर्सिंग ऑफ स्कूल, आरके साहू जूनियर हाईस्कूल, सरकारी स्नाकोत्तर महाविद्यालय मिहरांव, तिलकधारी महाविद्यालय, फरीदुल हक कॉलेज शाहगंज में कार्यक्रम किये जा चुके हैं। डॉ. मधु शारदा एवं डॉ. अंजू ने रैली का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, डॉ. सुलोचना सिंह, डॉ. अम्बर खान, डॉ. शिखा शुक्ला, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. संध्या सिंह, डॉ. स्पृहा सिंह, डॉ. मंजू यादव, डॉ. नेहा आदि उपस्थित रहे।
73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur





THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ