जौनपुर: 4.46 करोड़ से नगर में होगा बुनियादी सुविधाओं का विकास

  • सुइथाकला के बसौली धाम व गैरवाह के बाबा गंगादास कुटी की बदलेगी सूरत

शाहगंज, जौनपुर। नगर में 4.46 करोड़ की लागत से बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जायेगा। विधायक रमेश सिंह के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने वंदन तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय योजनांतर्गत धन की स्वीकृति दे दी है। 

नगरवासियों की मांग पर विधायक श्री सिंह ने वंदन योजनांतर्गत प्रदेश सरकार को पक्का पोखरा स्थित राम जानकी मंदिर पर सुंदरीकरण व बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा था। जिसके क्रम में शासन से प्रकाश व्यवस्था, बेंच, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड आदि के लिए 181.48 लाख तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजनांतर्गत जेसीज चौक से निकलने वाले चारों मार्गों क्रमशः आजमगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर व जौनपुर मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाइट हेतु 50 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। 

इसी योजना में 186.95 लाख की लागत से आधा दर्जन मोहल्लों में पक्की नाली, सीसी रोड व इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा। शाहगंज नगर के साथ ही सुइथाकला विकास खण्ड में प्रसिद्व बसौली माता धाम व गैरवाह स्थित बाबा गंगादास कुटी पर भी वंदन योजनांतर्गत एक करोड़ अड़तालिस लाख की लागत से सुंदरीकरण, बेंच, प्रकाश व्यवस्था तथा रास्ते आदि का निर्माण कराया जाएगा। विधायक रमेश सिंह ने बताया कि सभी कार्यों के लिए गत वर्ष अक्टूबर माह में शासन को पत्र लिखा गया था। जिसके क्रम में शासन द्वारा धन स्वीकृत किया गया है। अभी भी क्षेत्र में दर्जनों पौराणिक महत्व के मंदिर, पर्यटन स्थल हैं जिनके विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है।

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur





THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ