रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रातः काल शिविरार्थियों ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और प्रार्थना के साथ हुआ। सभी शिविरार्थियों ने प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, लक्ष्य गीत के साथ योग व्यायाम किया। स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदान व्यवहार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ अरविंद कुमार सिंह ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए मतदान व्यवहार की प्रक्रियाएं निष्पक्ष होनी चाहिए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान समस्त प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर करना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं और आम जनमानस से आह्वान किया कि साफ सुथरी और बेदाग छवि के व्यक्ति को ही अपना जन प्रतिनिधि चुने। प्रोफेसर डॉ सिंह ने कहा कि केवल एक मत ही देश के विकास की तकदीर बदल सकता है इसलिए ईमानदार छवि वाले व्यक्ति को ही वोट दें। विशिष्ट अतिथि डॉ अविनाश वर्मा ने स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में निष्पक्ष मतदान की भूमिका को अहम बताया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्र बहादुर सिंह ने किया। एक रैली में 'अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हमसब मतदान', 'आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएँ' आदि नारे लगाए। रैली जमौली चौराहे से होते हुए दलित बस्ती गई।
वहां शिविरार्थियों ने ग्रामवासियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका चांदनी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.डॉ. रणजीत कुमार पांडेय, डॉ नीलमणि सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिंह विशेन, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार व स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ