साली के मजनू से हुई जीजा Arvind Akela Kallu की नोक-झोंक, होली पर मचा हंगामा देखा क्या ?

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का नया होली स्पेशल गाना साली घरवाली टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। गाना साली घरवाली को लेकर कल्लू ने कहा कि होली के उमंग में यह भोजपुरी के दर्शको और श्रोताओं की खुशियों को और भी गहरा करेगा। गाने में हमारी भोजपुरी संस्कृति की होली लोगों को देखने को मिलेगी। इस गाने की मेकिंग में हमने खूब मेहनत की और उम्मीद करता हूं कि भोजपुरी के संगीत प्रेमी गाने को बहुत बड़ा बनाएंगे। शिल्पी राज के साथ गया यह गाना मेरे लिए बेहद खास है और इसलिए मैं भोजपुरी के तमाम म्यूजिक लवर्स इस गाने के लिए आशीर्वाद और समर्थन की मांग करता हूं।

साली के मजनू से हुई जीजा Arvind Akela Kallu की नोक-झोंक, होली पर मचा हंगामा देखा क्या ? | #NayaSaveraNetwork


उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने लेकर आऊंगा और आपकी होली के रंग को संगीत के माध्यम से यादगार बनाऊंगा। अभी आप हमारे इस गीत को खूब प्यार और आशीर्वाद दे। टी-सीरीज के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि कल्लू और शिल्पी राज का यह गाना बेहद खूबसूरत है। इस गाने में भोजपुरी संस्कृति को हमने अलग नहीं रखा है इसलिए इसका श्रृंगार रस लोगों को पसंद आने वाला है। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार श्याम सुंदर हैं। वीडियो डायरेक्ट लकी विश्वकर्मा है जबकि कोरियोग्राफर विक्की फ्रांसिस हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ