जौनपुर: शिक्षक डा. अतुल प्रकाश यादव किये गये सम्मानित

जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में चल रही महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन के तत्वावधान में चयनित निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव के कार्यक्रम में निपुण विद्यालय का प्रशस्ति, पत्र अंगवस्त्रम आदि देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने सम्मानित किया। 

सम्मानित किये गये लोगों में कम्पोजिट विद्यालय छुंछा करंजाकला के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ अतुल प्रकाश यादव जिलाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के अलावा वरिष्ठ सहायक दीपमाला, मुस्तफाबाद के उमेश चन्द यादव, रामपुर बैजापुर के राममूरत यादव, पहसना मडि़याहूं के आनन्द यादव, यादवेंद्र नाथ यादव, विशेषरपुर बक्सा के जयसिंह यादव, शाहगंज के सुजीत सोनकर, प्रशान्त मिश्रा हैं। 

जौनपुर शिक्षक डा. अतुल प्रकाश यादव किये गये सम्मानित the gorgeous salon jaunpur



उक्त अवसर पर परिषदीय यक्ष विद्यालयों के बच्चों द्वारा टीएलएम मेला लगाया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। शहीदों के परिजनों, किसानों, पत्रकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर एवं सलमान शेख ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी, नगरवासी आदि उपस्थित रहे।


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ