रामनरेश प्रजापति
खेतासराय, जौनपुर। एक दैनिक अखबार के संपादक मनीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिमा श्रीवास्तव (42) का बुधवार को उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। जिला मुख्यालय स्तिथ ईशापुर आवास से दिवंगता का पार्थिव शरीर रामघाट लाया गया। जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान स्वजन समेत बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी शामिल रहे।
यहाँ क़स्बे में पत्रकार यूसुफ खान की अध्यक्षता में शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकार राममूर्ति यादव, आनंद सिंह, अज़ीम सिद्दीकी, सय्यद तारिक़, भानु प्रताप सिंह, श्याम चन्द्र यादव, हाजी जियाउद्दीन, विवेक श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, सुरेश, औरंगजेब, मो. अरशद समेत अन्य लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ