जौनपुर: तिलकधारी हत्याकांड मामले में डीएम से मिला अपना दल एस प्रतिनिधिमंडल

रामनरेश प्रजापति 
जौनपुर। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा,केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग  राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गोपीपुर गांव के तिलकधारी पटेल हत्याकांड के मामले  को अत्यंत गंभीरता से लिया है। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर  तिलकधारी पटेल हत्याकांड के मामले में एक प्रतिनिधिमंडल  मडियाहू के विधायक डॉ.आरके पटेल के नेतृत्व में डीएम जौनपुर अनुज कुमार झा से मिला। तिलकधारी पटेल हत्याकांड के मामले को अनुप्रिया पटेल ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।प्रतिनिधिमंडल ने डीएम और एसपी से मिलकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी 24 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।विधायक ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी से बातचीत की जिस पर डीएम की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन मिला। विधायक ने कहा कि यदि पीड़ितों  को न्याय नहीं मिला तो पार्टी इस मामले में सख्त  रुख अपना आएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी अभी हाल ही में पीड़ित परिवार से मुलाकात करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया था । इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली,माता बदल तिवारी राष्ट्रीय सचिव, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, अनिल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ