जौनपुर: बाबतपुर को शिकस्त देकर केराकत बना चैंपियन


राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ फाइनल

केराकत जौनपुर। फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शाहपुर स्पोर्ट क्लब बाबतपुर वाराणसी बनाम केराकत स्पोर्ट एकेडमी केराकत के बीच खेला गया। मैच में केराकत स्पोर्ट एकेडमी ने ट्राईब्रोकर में 4-3 शाह स्पोर्ट क्लब बाबतपुर वाराणसी को हराकर मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि अतिन्द्र मोहन सिन्हा व विशिष्ट अतिथि टीएसओ,पवन मिश्रा टीएसआई,रामजी जायसवाल,दिनेश यादव फौजी, संजय सरोज, डॉ उर्मिला गुप्ता,चन्द्रसेन गुप्ता जीवन ज्योति चिकित्सालय,राज खान, गुड्डू प्रधान मुर्की रहे। फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू राजू, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, संतराम निषाद मास्टर, विनोद कुमार साहू, कयाम खान, विरेंद्र यादव बीरू,पारसनाथ सी आरपीएफ, स्वतंत्र यादव पप्पू,डॉ मनीष सोनकर, गुलाम खान,सत्यप्रकाश आर्य, जीशान अहमद,प्रदीप गुप्ता, बल्लो खान, रामा यादव, सुनील श्रीवास्तव, मुन्नालाल निषाद, वेदप्रिय साहू विशाल (एल.आई.सी), चन्द्रशेखर यादव फौजी,अविनाश साहू,असलम हाशमी मनोज यादव,रूपेश शर्मा, संजीव गौड, फतेहबहादुर यादव, राजेश यादव मिश्रा कार्तिकेय साहू, शैलेंद्र कुमार, अमन साहू, सर्वेश साहू,आशीष, हिमांशु निषाद आदि लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी- संतराम निषाद मास्टर, प्रिंस यादव, मनीष निषाद और आफिसियल रेफरी नवनीत यादव, संजीव यादव रहे। विजेता टीम को कप एलईडीटीवी व उप विजेता टीम को मिक्सर मशीन देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ