जौनपुर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब क्षितिज द्वारा दिव्यांगजनों के सहायतार्थ एक बिज़नेस एक्सपो मेला राजमहल में आयोजित किया गया जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर क्षितिज शर्मा, विनीत सेठ एवं विवेक श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल, कंबल, मिठाई आदि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो को लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष एमजेएफ शशांक सिंह रानू व अध्यक्ष लायन धर्मेंद्र सेठ और एक्सपो कोऑर्डिनेटर विष्णु सहाय एक्सपो चेयरमैन लायन संजय गुप्ता के द्वारा सारे स्टाल का भ्रमण कराया गया। बिजनेस एक्सपो मेले में चुनिंदा ब्राांड के ऑटो स्टाल, इलेक्ट्रॉनिक स्टॉल, फर्निचर, टेक्सटाइल, फूड स्टॉल, बुटीक स्टॉल, विभिन्न प्रकार के गेम्स, बच्चों के झूले, घुड़सवारी आदि रहे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक्सपो मेले में दिन भर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
0 टिप्पणियाँ