जौनपुर: रामलीला मंचन के कलाकारों को किया गया सम्मानित

शाहगंज जौनपुर। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोडि़ला फाटक बाजार में श्री बजरंग नवयुवक रामलीला समिति के रामलीला समापन के बाद सम्मानित समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष रोहित गुप्ता व उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने मुख्य अतिथि सुल्तानपुर जिले से आए युवा समाजसेवी बागीस राणा को माल्यार्पण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि रहे युवा समाजसेवी राकेश गुप्ता ने कहा कि लोग तीन बातों से ही दुखी होते हैं। एक अभाव के कारण, स्वभाव के कारण और प्रभाव के कारण। अत: व्यक्ति को वर्तमान में जीना चाहिए।

भगवान राम वो सागर है जिनमे सभी देव एवं भक्तों की सरिता समा जाती है। जहां श्री राम हैं, वहां सभी देवों का वास स्वत: ही हो जाता है। भगवान राम का एक ही संदेश है कि व्यक्ति तेरे मेरे के अंतर में नहीं जीना चाहिए। त्याग का जीवन सबसे श्रेष्ठ जीवन होता है। जहां सच्चा प्रेम होगा, वहां त्याग अवश्य होगा। व्यक्ति को प्रेम में ही जीना चाहिए। प्रेम और भक्ति में ज्यादा भेद नहीं है। दोनों ही परम तत्व की ओर ले जाते है। समिति की ओर से रामलीला में सहयोग करने वाले सभी कलाकारों एवं सहयोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

इस मौके पर निर्देशक राजेश गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि रवि यादव, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, शिक्षक अनिरु द्ध मौर्या, विनोद गुप्ता, मिथिलेश चंद्र पाण्डेय, रमाशंकर गुप्ता,जगत नारायन गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, शुभम यादव, कालीचरण गुप्ता, बृजेश गुप्ता, अनुप श्रीवास्तव, पप्पू शर्मा, शशिकांत वि·ाकर्मा, वीरेन्द्र यादव, सोनू यादव, विपिन यादव, संतोष भारती, सत्येंद्र चौहान,सुरेश गुप्ता,श्यामनारायन गुप्ता, संतोष गुप्ता, अंकित गुप्ता, आदि कलाकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ