जौनपुर। लायंस इंटरनेशनल मंडल के तत्वावधान में क्लब लायन्स लीडर इंस्टीट्यूट, सीएलएलआई ट्रेंनिंग वर्कशॉप का आयोजन नगर के होटल में शुक्रवार की शाम को आयोजित किया गया। जिसमें लायन संगठन के सभी लायंस क्लब जिसमें जौनपुर,गोमती, सूरज, पवन, क्षितिज, रॉयल एवं शाहगंज स्टार के सदस्यों ने सहभागिता किया। उक्त वर्कशॉप में दिल्ली से आए फैकेल्टी प्रोफेसर रवि मनुजा ने मीटिंग मैनेजमेंट एवं पब्लिक स्पीकिंग, सुल्तानपुर से आए सीए सौरभ कान्त ने लायन्स संरचना एवं साइट के बारे में जानकारी दी।
लायन्स गैट एरिया लीडर डॉक्टर क्षितिज शर्मा ने विषय बिंदुवार मिशन 1.5 व गैट के बारे मे लायन सदस्यों को लायंस क्लब एवं व्यक्तिगत जीवन में प्रभाव डालने वाले महत्वपूर्ण ज्ञान वर्धक जानकारियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि सिंगरौली से आये मंडलाध्यक्ष जगत नारायण श्रीवास्तव ने मंडल मे आयोजित विभिन्न ट्रेनिंग वर्कशाप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका शुभारंभ जौनपुर से हो रहा है यह ट्रेनिंग क्लब व लायन सदस्यों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ट्रेनिंग के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन मंडल सचिव मनीष गुप्ता ने एवं धन्यवाद व आभार जोन चेयरपर्सन विष्णु सहाय ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में सन्तोष साहू, आशीष त्रिपाठी, सन्तोष साहू बच्चा, प्रतिमा गुप्ता, अशोक मौर्य, धनंजय पाठक, धर्मेंद्र सेठ, अजय गुप्ता एवं सतीश मौर्य का विशेष योगदान रहा।
वर्कशॉप में विजय मौर्य, देवेश गुप्ता, डॉ संदीप मौर्य, प्रवीण श्रीवास्तव, सुधा मौर्य, प्रदीप सिंह, धीरज गुप्ता, जिसम मुफ्ती, विष्णु गौड़, संजीव जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, देवानंद, सुनील कनौजिया,हाफिज शाह,संजय सिंह मौर्या,अमित कुमार साहू आदि प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ