जौनपुर: प्लेटलेट्स की कमी वाले मरीजों को मिलेगी सुविधा: डॉ.अरूण

🔸रोटरी क्लब के बैनर तले लगा प्लेटलेट दान शिविर

जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रोटरी क्लब के बैनर तले सिंगल डोनर प्लेटेलट दान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें आई एम ए द्वारा जिले की दूसरी व सबसे उन्नत किस्म की एफेरेसिस मशीन का उद्घाटन आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर अरु ण मिश्र व ब्लड डोनेशन चेयरमैन डॉक्टर एन के सिंह की मौजूदगी में  शशांक सिंह यादव व जिले की पहली महिला आर्किटेक्ट ज्योति सिंह द्वारा प्लेटेलट दान करके किया गया । 


आई एम ए अध्यक्ष डाक्टर अरु ण मिश्र ने बताया कि डेंगू व उस जैसी अन्य बीमारियों में कई मरीज सिंगल डोनर प्लेटेलट न मिलने की वजह से अक्सर परेशानी का सामना करते है व उपलब्धता हेतु अन्य जिलों का रु ख करना पड़ता है परन्तु आई एम ए द्वारा स्थापित यह मशीन अब जनपदवासियों को किफ़ाइति दरों पर सिंगल डोनर प्लेटेलट की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी व प्लेटेलट की कमी से होने वाली तकलीफों को काफी हद तक कम करेगी। डॉक्टर एन के सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी आबादी वाले  जिले में मात्र एक अफेरेसिस मशीन एक प्राईवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध थी जो कि अपनी क्षमता से बढ़कर लोगो को सिंगल डोनर प्लेटेलट उपलब्ध करा रही थी फिर भी मरिजो को दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

 इस मशीन से अब समय व पैसे दोनों की बचत होगी व उच्च गुणवत्ता के प्लेटेलट मरीजो को रियायती दरों पर उपलब्ध करा जनसेवा का प्रयास रहेगा। इस अवसर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पी एच एफ़ के के मिश्र ने बताया कि चिकिसकीय कारणों से आए दिन सिंगल डोनर प्लेटेलट की डिमांड समाजसेवी होने के नाते मिलती रहती है और पूर्व में सिर्फ  एक एफेरेसिस मशीन होने के कारण कई बार समय से उपलब्धता कराना दुष्कर हो जाता है परन्तु अब आई एम ए ब्लड बैंक द्वारा दी गयी इस सौगात से निश्चित तौर पर यह समस्या काफी हद तक कम हो जाए रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष सूजीत अग्रहरी ने बताया कि अभी भी आम जनमानस में प्लेटेलट डोनेशन को ले कर कई भ्रांतियां है जिसे रोटरी क्लब द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक प्लेटेलट दाता भी मिल सके।

 इस अवसर पर पुर्व अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि आर्किटेक्ट ज्योति सिंह ने एक महिला होते हुए प्लेटेलट दान कर अन्य महिलाओं के लिए नजीर पेश की है कि रक्तदान या प्लेटेलट दान करने में महिलाओं को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए यह महिलाओं के लिए भी उतना ही सुरक्षित व जरूरी है जितना कि पुरु षों के लिए। अंत में श्याम वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रविकांत जायसवाल,आशीष साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ