सुईथाकला। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंचगांव में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने रविवार को प्रातः 10 बजे 1 घंटे का श्रमदान दिया। प्रधानाध्यापक राम प्यारे ने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था पर ही संपूर्ण समाज और देश का अस्तित्व निर्भर है। स्वच्छता के अभाव में मानव जीवन ही नहीं बल्कि समस्त प्राणियों का जीवन संकटमय हो जाएगा। इसलिए स्वच्छता आवश्यक है।
डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने का सपना था जिसे सरकार सरकार कर रही है। पर्यावरण को स्वच्छ करके हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने पास पड़ोस में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखें ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
उन्होंने कहा कि यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है केवल सरकार और प्रशासन ही इसके जिम्मेदार नहीं है। छात्रों को अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि जल, वायु, मृदा आदि के प्रदूषण से पर्यावरण में असंतुलन उत्पन्न हो जाएगा जिससे सृष्टि कके प्रति अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। मौके पर डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, श्रद्धा सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव शिक्षकों समेत सफाई कर्मचारी उमेश चंद्र गुप्ता तथा छात्र-छात्राओ ने भी साफ सफाई करके समाज को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
0 टिप्पणियाँ