शाहगंज। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित की गई।संगोष्ठी में बोलते हुए प्राचार्य प्रो.रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है,इसका प्रयोग अधिकाधिक होना चाहिए। अपनी मातृभाषा पर हमें गर्व होना चाहिए । उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा को अपने प्रचलन में लाना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए ।
राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने हिंदी के महत्व को बताते हुए हिंदी भाषा की उदारता और विशिष्टता पर चर्चा की और कविता पाठ भी किया। उन्होंने बताया कि विदेश में भी हिंदी भाषा बोलते हुए अपने आप को अत्यंत गौरवान्वित महसूस करना चाहिए ।
बी.एड.विभागाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम हिंदी में ही बात करें ।हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.जितेंद्र सिंह ने हिंदी भाषा और साहित्य के उद्भव और विकास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संविधान में हिंदी के उल्लिखित प्रावधान की चर्चा की। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ नीलू सिंह ने हिंदी के निरंतर विकास के बारें में बताया।उन्होंने कविता पाठ भी किया।संगोष्ठी का संचालन डॉ. अविनाश कुमार वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने किया।इस अवसर पर विष्णुकांत त्रिपाठी, विकास कुमार यादव, नीलम सिंह,जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ