मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से मातृभूमि के प्रति बढ़ेगा प्रेम: डॉ. उमेश चंद्र तिवारी
रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। सुईथाकला की ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी ने ऊंचगांव में अमृत कलश यात्रा निकालकर गांव की महिलाओं तथा आम जनमानस से चुटकी भर मिट्टी एकत्रित किया।
उन्होंने कहा कि एकत्रित की जाने वाली यह चुटकी भर मिट्टी सामान्य मिट्टी नहीं है बल्कि यह हमारी देशभक्ति की द्योतक है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि यह मिट्टी मामूली सी मिट्टी नहीं है अपितु देश के प्रति समर्पण,त्याग,बलिदान और सर्वस्व न्योछावर करने की भावना की प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस सार्थक और महत्व पूर्ण कम से पूरे देश ने आजादी में शहीदों की शहादत के महत्व को जाना है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि सरकार का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है। स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के त्याग और बलिदान का महत्व के बारे में हमारे युवा जानेंगे। राष्ट्रीयता की भावना और मातृभूमि के प्रति प्रेम और लगाव बढ़ेगा। इस अवसर पर जमुनिया के मंडल महामंत्री सुधीर सिंह, सफाई कर्मचारी विजय नारायण सिंह, उमेश चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ