जौनपुर: सालिकराम गुप्ता का देश की स्वतंत्रता में था महत्वपूर्ण योगदान: डॉ. उमेश


🔴 ऊँचगांव में  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने क्षेत्र वासियों के साथ निकाली अमृत कलश यात्रा
रामनरेश प्रजापति 
शाहगंज। विकासखंड  सुईथाकला  अंतर्गत  ऊँचगांव में  स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  सालिकराम गुप्ता के शहीद स्मारक का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने  रविवार को भूमि पूजन और पूजा अर्चना के साथ किया।उन्होंने कहा कि  ऊँचगांव  जनपद का ऐतिहासिक गांव है।

इसी गांव के  सालिकराम गुप्ता ने  देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ऐसे महापुरुष की पावन स्मृति में मंदिर परिसर में स्मारक की स्थापना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा निकाली जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।उन्होंने घर-घर से एक चुटकी मिट्टी सरकार के निर्देशानुसार अमृत कलश में क्षेत्र वासियों से  देने का आह्वान किया। गुरुजी ने कहा कि  मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश के अमर स्वतंत्रता सेनानियों  को स्मरण करने का  सुअवसर है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों और बुजुर्गों तथा देश को स्वतंत्रता दिलाने में तप, त्याग ,समर्पण और उनके बलिदान को याद  करने का समय है। देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी ।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों द्वारा दी गई एक-एक चुटकी भर मिट्टी अमृत वाटिका में प्रयुक्त की जाएगी।भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय श्री राम के नारों से क्षेत्र गंज उठा। प्रमुख प्रतिनिधि  ने उपस्थित लोगों को पांच प्रण बोलकर देश के प्रति कर्तव्य की शपथ दिलाई। 

इस आधार पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी ,डॉ राकेश चंद्र तिवारी ,ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र शाह ,अच्छेलाल मिश्र, अवधेश मिश्र ,  दान पति पांडेय, दयाराम पांडेय,राजेश उपाध्याय, शिवकुमार, तेज प्रताप सिंह, संतोष कुमार तिवारी( सोनू ),मुकेश तिवारी, विनोद पांडेय ,चंद्रभूषण सिंह, संतोष मौर्य ,नितिन सिंह,  प्रशांत पांडेय,केसरी नंदन मिश्र( शक्ति केंद्र प्रमुख बसौली) विजय नारायण सिंह, उमेश चंद्र गुप्ता सफाई कर्मचारी राजेश कुमार सहित  सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ